Photo देखिये : रिसेप्शन में भी खान सर की दुल्हनिया का नहीं देख पाये चेहरा, पूरे वक्त घुंघट में ही रही, शादी की बधाई देने पहुंचे नामचीन हस्ती

See the photo: Even at the reception, Khan Sir's bride could not see his face, she was covered in a veil the whole time, famous personalities came to congratulate her on the wedding

Khan Sir Wife Reception Today : देश के चर्चित शिक्षक खान (Khan Sir फैजल खान) शादी के बाद आज रिसेप्शन दे रहे हैं। ये कार्यक्रम पटना के शगुना मोड़ इलाके में एक शानदार बैंक्वेट हॉल में होगा। रिस्पेशन में आज कई सेलिब्रेटी पहुंचे हैं। रिसेप्शन शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा। खान सर ने बीते हफ्ते लाइव क्लास में अपनी शादी की खबर दी थी। उन्होंने छात्रों को मिसेज खान का एक स्केच भी दिखाया था। शादी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा थी। अब पटना में उनका रिसेप्शन एक बड़ा इवेंट बन गया है।

इस दौरान खान सर को बधाई देने के लिए राज्य और देश के कई नामचिन चेहरे रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए. खान सर की रिसेप्शन पार्टी में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, नितीश मिश्रा, केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी समेत कई राजनीतिक हस्ती शामिल हुए।

खान सर ने अभी तक अपनी पत्नी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। उन्होंने उनका नाम एएस खान उन्होंने बताया था। कहा जा रहा है कि वो भी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं। रिसेप्शन में पहली बार लोगों को उन्हें देख पाने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, रिस्पेशन के दौरान खान सर की दुल्हनिया घुंघट में ही रही, जिसकी वजह से खान सर के फैंस के मायूस रह गये। सबको उम्मीद थी कि रिसेप्शन में उनकी पत्नी की पहली झलक देखने को मिलेगी।

 

सेप्शन में लोगों का अभिवादन करने के लिए मंच पर खुद मशहूर शिक्षक खान सर और उनकी वाइफ मौजूद थीं. साथ ही खान सर के पिता और उनकी माता भी मौजूद थीं. हालांकि इस दौरान खान सर की वाइफ ने अपने चेहरे से घूंघट नहीं हटाया. पार्टी में भी खान सर ने अपनी दुल्हनिया का चेहरा लोगों की नजर में अनजान रखा है. उनकी दुल्हनिया घूंघट में ही सभी लोगों से मिल रही थीं।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिसेप्शन में कई बड़े शिक्षक शामिल हुए। नीतू मैम (इंग्लिश एक्सपर्ट और यूट्यूब टीचर), अलख पांडे (Physics Wallah के संस्थापक), हिमांशी मैम (बायोलॉजी टीचर और एजुकेटर), आदित्य रंजन सर (मैथ्स/रीजनिंग गुरु), गगन प्रताप सर (SSC Maths स्टार टीचर), रौशन आनंद सर (रीजनिंग एक्सपर्ट) और एसके झा सर (GS विशेषज्ञ) जैसे लोग शामिल हो रहे हैं।

Related Articles