Big Breaking: दुर्गा पूजा के पहले वेतन भुगतान का जारी हुआ आदेश, देखिए पत्र कब से खाते में आयेंगे पैसे

Karmchari news: दुर्गा पूजा से पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। दुर्गा पूजा आने के साथ ही कर्मचारीयों के बीच संशय की स्थिति पैदा हो गई थी कि पूजा पर वेतन भुगतान ही पाएगा या नहीं? परंतु राज्य सरकार ने आदेश जारी कर  संशय को समाप्त कर दिया हैं।

क्या है आदेश

नीतीश सरकार द्वारा जारी order में कहा गया है कि दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए 25 सितंबर से वेतन भुगतान का आदेश दिया गया है। आदेश में ये भी कहा गया है कि मार्च की छोड़कर ये भुगतान आदेश जारी है।

यहां देखे आदेश

 

बिहार सरकार के वित्त विभाग द्वारा ये order सभी कोषागार की जारी कर दिया गया है। इस आदेश के बाद सभी अराजपत्रित और राजपत्रित कर्मचारियों को वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है। आदेश जारी होने के साथ ही कर्मचारीयों में हर्ष का माहौल है।

Related Articles