झारखंड : मुहर्रम जुलूस में डीजे बजाने पर बवाल, 6 संचालकों के खिलाफ केस दर्ज, देखें क्या है पूरा मामला?

Jharkhand: Chaos over playing DJ during Muharram procession, case filed against 6 operators, see what is the whole matter?

झारखंड में मुहर्रम के जुलूस में डीजे बजाने पर रोक लगाई गई थी बावजूद लोगों ने जुलूस के दौरान खूब डीजे बजाया गया.

वहीं इस मामले को लेकर अब गढ़वा और मझिआंव थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज हुआ है. जिसमें 6 संचालकों पर प्रतिबंधित डीजे बजाने का आरोप लगाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गढ़वा थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने तीन संचालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है. वहीं मझिआंव थाना में भुसुआ, सकरकोनी एवं चंदना के जुलूस में डीजे बजाने की एक अन्य प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

मुहर्रम कमेटियों को पहले ही दिया गया था निर्देश

बता दें कि इस बारे में गढ़वा के एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि मुहर्रम के पहले ही सभी मुहर्रम कमेटियों को स्पष्ट रूप से बता दिया गया था कि यदि डीजे प्रतिबंध का उल्लंघन होगा तो कार्रवाई की जायेगी.

इसे लेकर सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को भी स्पष्ट निर्देश भी दिया गया था कि यदि कहीं पर भी डीजे प्रतिबंध के न्यायिक निर्देश का उल्लंघन हुआ तो अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज की जाये. इसी आलोक में यह कार्रवाई की गयी है.

एसडीएम संजय कुमार ने आगे बताया कि इस बार मुहर्रम में सुखद बात यह रही कि ज्यादातर कमेटियों की ओर से अपने वॉलिंटियर्स को भी बता दिया गया था कि डीजे प्रतिबंधित है इसलिए पूरे अनुमंडल में जुलूस के दौरान डीजे बजाने का मामला न के बराबर आया.

हालांकि दूर दराज और गांव देहात में छिटपुट सूचनाएं मिली हैं. उन्होंने कहा कि यह एक सकारात्मक संदेश है जब किसी समाज के लोग खुद आगे बढ़कर खतरनाक तेज आवाज में बजने वाले डीजे के विरुद्ध स्वैच्छिक रूप से अपील करने के लिये सक्रियता के साथ आगे आ रहे हैं.

Related Articles