राजधानी रांची में धारा 144… जानें कब और कहांं

रांची: यूपीएससी परीक्षा 2022 के सफल और कदाचार मुक्त करने के लिये जिला प्रशासन ने तैयारी की है। यूपीएससी की संयुक्त परीक्षा 27 और 28 अगस्त को दो पाली में होना है। इसको लेकर रांची स्थित गोस्सनर कॉलेज में परीक्षा केद्र बनाया गया है। इसको लेकर पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वही परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू किया गया गया है। धारा 144 के तहत जारी निषेधाज्ञा 27 अगस्त की सुबह सात बजे से 28 अगस्त की शाम सात बजे तक जारी रहेगी।
