स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने जारी किया नया आदेश, शिक्षकों में मची खलबली

रांची । झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार ने हर हाल में सरकारी स्कूलों के सभी बच्चों को 15 नवंबर तक पोशाक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पोशाक की राशि DBT के माध्यम से बच्चों के बैंक खाते में शीघ्र भेजने को कहा है ताकि बच्चे समय से पूर्व पोशाक खरीद सके।
सचिव ने शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा जिला शिक्षा अधीक्षको की जेसीईआरटी , रातू में हुई बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि विभाग के दिशा निर्देश का अनुपालन दी गई समय सीमा के अंदर होना चाहिए। बैठक में सभी झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय तथा प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के भी पदाधिकारी उपस्थित थे।
सचिव ने पदाधिकारियों को सभी स्कूलों में रंगरोगन का कार्य भी हर हाल में 15 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। इसके लिए विभाग द्वारा पूर्व में जारी दिशा निर्देश का अनुपालन करने को कहा। उन्होंने पारा शिक्षक के प्रमाण पत्रों का भी सत्यापन इस तिथि तक पूरा करने को कहा। उन्होंने योजना में पीछे चल रहे जिलों को शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए।
सचिव ने कहा कि कैंप लगाकर बच्चों के बैंक खाते खोले जाने हैं। यह निर्धारित तिथि को ही लगने चाहिए। ताकि सभी बच्चे के बैंक खाता खुल सके और उन्हें योजना का लाभ मिल सके। बैठक में सभी प्रमंडल के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक भी उपस्थित थे। सचिव ने उन्हें अपने अपने प्रमंडल के जिलों की नियमित समीक्षा व निरीक्षण करने का निर्देश दिए।