रांची: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज यानी 12 फरवरी को है. चंपाई सोरेन सरकार की यह दूसरी कैबिनेट की बैठक होगी. मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने की वजह से इस बैठक में भी मुख्यमंत्री समेत मंत्री आलमगीर आलम व सत्यानंद भोक्ता ही भाग लेंगे।

बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से आयोजित करने का प्रस्ताव आ सकता है. इसके साथ ही MSME एक्ट का प्रस्ताव आ सकता है. बता दें कि दो फरवरी को नयी सरकार बनते ही चंपाई सोरेन ने पहली कैबिनेट की बैठक बुलायी थी. इसमें तीन प्रस्ताव पर मुहर लगी थी।

क्या है MSME एक्ट

राज्य सरकार पूर्व में एमएसएमई पॉलिसी लागू कर चुकी है. अब इसे कानून का रूप दिया जा रहा है. आज एमएसएमई एक्ट का प्रस्ताव आ सकता है. इस प्रस्ताव के तहत उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाये गये कानून तीन वर्षों तक एमएसएमई पर लागू नहीं होगा. लाइसेंस के लिए वे सेल्फ सर्टिफिकेशन करेंगे. उसे ही सरकार मान लेगी।

उद्योग विभाग में एमएसएमई निदेशालय के गठन का भी प्रस्ताव है. जिसे कैबिनेट में पेश किया जायेगा. अभी उद्योग विभाग में उद्योग निदेशालय व हस्तकरघा, हस्तशिल्प निदेशालय है. एमएसएमई निदेशालय के गठन से तीन निदेशालय वहां हो जायेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...