सड़कों पर समंदर….बस स्टेशन बना तालाब… हैदराबाद में बारिश ने खोला तबाही का मंजर….

हैदराबाद डूबा पानी-पानी! महात्मा गांधी बस स्टेशन में बाढ़, हजारों लोगों की रात कटी खौफ में

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मूसलाधार बारिश ने हालात भयावह बना दिए हैं। मूसी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। रातों-रात करीब 1,000 लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में पहुंचाना पड़ा।

सबसे खौफनाक नजारा देखने को मिला महात्मा गांधी बस स्टेशन (MGBS) पर, जहां बाढ़ का पानी भीतर तक घुस आया। अफरातफरी के बीच यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया और बस सेवाएं रोकनी पड़ीं। अब एमजीबीएस से चलने वाली बसें शहर के अलग-अलग स्थानों से संचालित की जा रही हैं।

तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) के प्रबंध निदेशक वी. सी. सज्जनार ने यात्रियों से अपील की कि वे बस अड्डे न आएं और निकटवर्ती स्टॉप से ही यात्रा करें।

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हालात पर तुरंत बैठक बुलाई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदी किनारे बसे सभी इलाकों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। जरूरत पड़ने पर वहां रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।

इधर, भारी बारिश के कारण हिमायत सागर और उस्मान सागर जलाशयों के गेट खोल दिए गए, जिससे मूसी नदी का जलस्तर और तेजी से बढ़ गया। मौसम विभाग ने 27 सितंबर को भी भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी दी है।

फिलहाल हैदराबाद की सड़कों पर तालाब जैसे हालात हैं—जहां लोग सुरक्षित पनाहगाह ढूंढ रहे हैं और राहत शिविरों में भीड़ लगातार बढ़ रही है।

Related Articles