उमरिया। बीच सड़क पर गुंडागर्दी करने वाले एसडीएम की हेकड़ी ढीली हो गयी है। युवकों को पिटवाने वाले SDM की राज्य सरकार ने छुट्टी कर दी है। मुख्यमंत्री एसडीएम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ का है। गाड़ी ओवरटेक करने के मामले में दो युवकों को बुरी तरह पीटा गया है। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल युवक ने बताया कि मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैं अपने काम में जा रहा था मुझे लेट हो रहा था इसलिए मैं तेज गाड़ी चला रहा था। इसकी वजह से एसडीएम साहब की गाड़ी को मैंने ओवरटेक कर दिया। इसके बाद एसडीएम ने खुद मेरी पिटाई की और अपने ड्राइवर तथा अन्य लोगों से भी मुझे पिटवाया।

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सस्पेंड कर दिया है। सीएम ने कहा कि बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है. प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हालांकि एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह ने इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वो बीच बचाव कर रहे थे। दरअसल पूरा मामला यह है कि दोनों युवक नशे में थे और तहसीलदार को कट मारकर भाग रहे थे, इसके बाद झगड़ा करने लगे। जब उन्होंने हमारे साथ मारपीट की तब जो लोग मेरे साथ में थे वो लोग भी उन्हें मारने लगे तो मैं बीच बचाव कर रहा था और उनको समझा रहा था कि इन्हें पुलिस के हवाले कर दो। बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा रहा है कि वे सरेराह युवकों को लाठी-डंडे से पीट रहे हैं, साथ ही उनकी कार में भी तोड़फोड़ कर रहे हैं। एक युवक का सिर फटा है, तो अन्य युवकों को भी गंभीर चोट आई हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...