SDM Jyoti Maurya: एसडीएम ज्योति मोर्या मामले से बिहार में गजब मचा है बवाल, खान सर की क्लास से 93 पत्नियों की पति ने छुड़वा दी पढ़ाई, खुद खान सर ने….

पटना। बेवफा SDM के नाम से चर्चित SDM ज्योति मोर्या का इफेक्ट सबसे ज्यादा बिहार में हुआ है। बरेली वाली SDM मैडम की बेवफाई के किस्से सामने आने के बाद बिहार में अपनी पत्नी को पढ़ा रहे कई पतियों ने घर बुला लिया है। खुद देश के मशहूर खान सर की क्लास से BPSC की कोचिंग ले रही 93 महिलाओं का उनके पति ने कोचिंग से नाम कटवा दिया और वापस अपने साथ घर लेते गये हैं। एक महिला की वजह पूरे पति के मन में शंका की बीज से खुद खान सर हैरान हैं। मशहूर कोचिंग शिक्षक खान सर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें यह कहते हुए लोग सुन रहे हैं कि बीपीएससी बैच के 93 लोगों ने अपनी पत्नी को कोचिंग से हटा लिया।

दरअसल खान सर ने जो वीडियो ट्वीट कर डाला था उसमें कुछ यूं लिखा था, हमारे कोचिंग में BPSC की तैयारी कर रही लगभग 93 महिलाओं के पति आए और उनको अपने साथ लेकर चले गए। हमने जब वजह पूछी तो उन्होंने उतर प्रदेश के SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य की बात बताई, जिसकी वजह से वो भी तनाव में आने की बात कह रहे थे। हमने उनको बहुत समझाया कि ये गलत बात है, ऐसा नहीं होना चाहिए। ये तो बहुत गलत बात है किसी की गलती की सजा किसी और को कैसे दे सकते हैं ? हम लोग कितना समझाएंगे किसी को वो माने ही नहीं और अपनी पत्नियों को जबर्दस्ती ले गए, गलत बात है एडमिशन कटवा कर ले गए।

ये बातें कही है खान सर ने
वायरल वीडियो में खान सर ने अपने अंदाज में जो बातें कहीं, वह हिंदी में इस तरह है- “हमारे यहां से बीपीएससी बैच में 93 के आसपास लोग आकर अपनी पत्नी को लेकर चले गए। उस… (बोले गए शब्द को सुधारा) भौजी ने ऐसा काम किया कि पूरे इंडिया को तबाह कर दिया। वह बेचारा पढ़ाया-लिखाया। लोन लेकर एसडीएम बनाया और छोड़कर चली गई। उसको ऐसा नहीं करना चाहिए था।जो लोग पत्नी को ले जाने आए, हमने उन्हें समझा कि यह गलत बात है। ऐसा नहीं होना चाहिए। किसी की गलती की सजा किसी और को कैसे दी जा सकती है? हमलोग कितना समझाएंगे! जितना को समझा सकते थे, समझाया। लेकिन, 93 तो एडमिशन कटवाकर चले गए। किसी के पारिवारिक मामलों में हमलोग कितना पड़ सकते हैं?

Mid Day Meal : मिड-डे मील में मिला मृत सांप, विषाक्त भोजन से बीस से अधिक विद्यार्थी बीमार, अभिभावकों का हंगामा

पहले भी यूपी में पढ़ रही पत्नी की पति ने छुड़वायी थी पढ़ाई
दरअसल कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में SDM पद पर तैनात ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद की खबर सामने आई थी और ज्योति मौर्य के पति ने गंभीर आरोप भी लगाए थे, जिसके बाद मामला गर्मा गया था और आज भी इस मामले की चर्चा देश भर में हो रही है. अब इसकी आंच देश के दूसरे भाग में भी पहुंचने लगी है. बिहार में भी एक ऐसा ही मामला बक्सर का आया था जब पिंटू कुमार सिंह नाम के शख़्स ने अपनी पत्नी खुशबू की पढ़ाई जो प्रयागराज में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रही थी छुड़वा दी थीं.उनके पति ने ज्योति मौर्या के मामले का हवाला देकर प्रयागराज से वापस बक्सर वापस लौटने की बात कही थी जिससे परेशान खुशबू ने थाने में गुहार लगाई थी और पुलिस से आग्रह किया था कि ‘मेरे पति को मेरी पढ़ाई के लिए राजी कराया जाए मुझे कुछ बनना है मैं ज्योति मौर्य जैसी कभी नहीं बनूँगी.

खान सर का कहना है कि उन्होंने बहुत समझाया कि ऐसा मत कीजिए, वो पढ़ाई कर रही हैं, जिंदगी में अच्छा कर सकती हैं, उन्हें पढ़ने से मत रोकिए, उन्हें तैयारी करने दीजिए लेकिन पति नहीं माने. खान सर के मुताबिक जो 93 महिलाएं कोचिंग कर रही थीं, पीसीएस की तैयारी कर रही थीं अब उन सभी महिलाओं ने कोचिंग संस्थान से खुद को अलग कर लिया है. खान सर का कहना है कि हम किसी के फैमिली मैटर नहीं पढ़ सकते लेकिन हमने समझाने की बहुत कोशिश की, फिर भी समझाना काम नहीं आया. एक दूसरे वीडियो में ज्योति मौर्य और अलोक मौर्य विवाद पर खान सर ने कहा कि कभी कभी लोग ऐसी गलती करते हैं कि बाकियों के लिए रास्ता बंद कर देते हैं, अब कौन पढ़ाएगा. यह समाज हमेशा ये याद नहीं रखेगा हम कब सही थे और ये कभी भूलेगा नहीं कि हम कब गलत थे. हालांकि सब एक जैसा नहीं होते.

Odisa Train Accident: हादसे के 51 घंटे बाद शुरू हुई रेल सेवा, अश्विनी वैष्णव ने हाथ जोड़कर किया विदा, देखें Video

Related Articles

close