SDM Jyoti Maurya: एसडीएम की प्राइवेट फोटो कहीं वायरल ना हो जाये, ज्योति मोर्या ने जताया पति पर शक, कही ये बात

लखनऊ । SDM ज्योति मौर्या की प्राइवेट तस्वीरें हैं? उन तस्वीरों को कहीं सोशल मीडिया में वायरल तो नहीं कर दिया जायेगा। एसडीएम ज्योति मोर्या को डर है कि कहीं उसकी प्राइवेट फोटो वायरल ना हो जाये। (SDM Jyoti Maurya) मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच एक बार फिर एसडीएम ज्यो ति मौर्या ने चुप्पीम तोड़ी है. ज्योंति मौर्या का कहना है कि उनके पति आलोक मौर्या के पास उनकी प्राइवेट लाइफ की तस्वीीरें हैं. डर है कि वह उसे सोशल मीडिया पर वायरल ना कर दे।

ज्योसति मौर्या ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उसका व्हावट्सऐप अकाउंट हैक किया गया था। आलोक मौर्या के पास मेरी प्राइवेज जिंदगी की तस्वी रें हैं। डर है कि उसे आलोक वायरल ना कर दे. इसके अलावा विभाग की गोपनीय जानकारियां और दस्तातवेज भी हैं। जल्दै ही आलोक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह उसका गलत इस्तेयमाल कर सकता है।

आलोक ने खुद को ग्राम पंचायत अधिकारी बताकर मुझसे शादी की थी। मेरे घरवालों को भी इस बारे में नहीं पता था। कुछ साल पहले ही यह सच्चााई हमें पता चली है। मैंने फैमिली कोर्ड में तलाक की याचिका लगा रखी है। 18 अगस्तक को अगली सुनवाई होगी। मैं वहां अपनी बात रखूंगी। रिश्वात के आरोपों पर ज्यो ति ने कहा कि इस मामले को लेकर मेरे विभाग की तरफ से जांच चल रही है।

मुझसे उच्ची अधिकारी कुछ पूछेंगे तो उसका जवाब दूंगी। आलोक ने मेरे वॉट्सएप को 10 महीने तक हैक कर रखा है। मैंने उनके खिलाफ आईटी एक्टत में केस दर्ज करवाया है। वह और उनका परिवार लगातार पैसा मांगता रहता है। दरअसल मैंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि आलोक समझौता करने के लिए 50 लाख रुपये, घर और फॉर्च्यूतनर कार की डिमांड कर रहा है। पुलिस ने इस आधार पर दहेज उत्पी्ड़न की धाराएं लगा दी हैं। आलोक ने कुछ दिन पहले मेरे पास समझौता करने का ऑफर भेजा था। मैं लीगल तरीके से उससे डायवोर्स लूंगी।

गिरिराज सिंह का असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा हमला, बोले- 'जिन्ना के बाद ओवैसी कराएंगे देश का दूसरा बंटवारा'

Related Articles

close