कर्मचारियों पर शिकंजा: सरकारी कर्मचारियों की अब होगी LIVE लोकेशन से मॉनिटरिंग.... गायब मिले तो होगी कार्रवाई
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिले में अब सरकारी कर्मचारी से लेकर पदाधिकारी तक लेट लतीफ या कार्यस्थल से गायब रहे तो उनकी खैर नहीं। सोशल मीडिया से हर दिन उनकी मॉनिटरिंग शुरू की गई है। डीसी विजया जाधव की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा स्कूल, स्वास्थ्य,राशन दुकान ,अस्पताल आंगनवाड़ी केंद्र,कस्तूरबा विद्यालय समेत अन्य कर्मियों की मॉनिटरिंग के लिए नई व्यवस्था लागू की है ।
सभी विभागों का अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। सुबह में स्कूल ,राशन दुकान ,आंगनवाड़ी केंद्र समेत अन्य खोलने पर व उपस्थिति का व्हाट्सएप ग्रुप में लाइव लोकेशन डालना होगा। शाम को जब अपनी काम खत्म करेंगे उसका भी लाइव लोकेशन डालना होगा ,साथ ही फोटो भी डालना होगा।
दूसरी ओर डीसी विजया जाधव ने कहा है कि जिले में अलग-अलग विभागों के पदाधिकारी, डॉक्टर ,शिक्षक व अन्य को उनकी ड्यूटी शुरू होने पर लाइव लोकेशन देने का निर्देश दिया गया है। इसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग गोपनीय शाखा से की जाएगी। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों को उपस्थिति की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है।