बेटे को डांटना पिता को पड़ा महंगा : मोबाइल चलाने से किया मना तो बेटे ने गुस्से में आकर पी लिया डेटॉल, हालत गंभीर

बिहार । नवादा में मोबाइल पर विवाद एक पिता को महंगा पड़ गया। पिता ने लगातार मोबाइल चला रहे बेटे को फटकार लगाई जिसके बाद गुस्से में आकर बेटे ने कुछ ऐसा किया की आप सुनकर दंग रह जाएंगे। जिस तरह ज्यादा मीठा सेहत के लिए अच्छा नहीं होता, वैसे ही मोबाइल की लत भी सेहत के लिए अच्छी नहीं होती है। ऐसा ही कुछ बिहार के नवादा में देखने को मिला। यहां मोबाइल को लेकर जब पिता ने अपने बेटे को डांटा तो बेटे ने गुस्से में आकर डेटॉल से भारी शीशी पी ली।



घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के मोगलाखार मोहल्ले की है। जहां एक युवक मोहम्मद अली राजा ने बंद कमरे में डेटॉल से एक भारी बोतल को पी लिया। हालत बिगड़ते ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पावापुरी विम्स रेफर कर दिया युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

युवक के पिता ने घटना के संबंध में बताया की अपने बेटे को मोबाइल पर किसी से बात करते देखा जिसके बाद उसने बेटे से मोबाइल मांगा और फटकार लगाई। बेटे को पिता की यह बात रास नहीं आई और उसने गुस्से में आकर डेटॉल की एक पूरी बोतल पी ली। हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Related Articles

close