स्कूल खुलेंगे : पिछली सरकार में बंद हुए स्कूलों को खोलेगी हेमंत सरकार…विभागीय बैठक में शिक्षा मंत्री का निर्देश…..पारा टीचरों को लेकर भी कहा …

रांची। पिछली सरकार में जिन स्कूलों को बंद कर दिया गया था, हेमंत सरकार उन स्कूलों को खोलने जा रही है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इस संदर्भ में अफसरों को निर्देश दे दिया है। इधर विभाग ने अपने स्तर से तैयारी भी शुरू कर दी है।सभी जिलों से मर्ज किये गये स्कूल, शिक्षकों की संख्या और बच्चों की संख्या विस्तृत रूप से मंगायी गयी है। जिलों से आयी रिपोर्ट के आधार पर विभाग स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू करेगा। झाममो के घोषणा पत्र में मर्ज स्कूलों को खोलने का जिक्र था, लिहाजा अब उस घोषणा पत्र में अमल की तैयारी है। शिक्षा मंत्री ने शिक्षा की योजनाओं की प्रगति व खर्च की भी समीक्षा की तथा इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए।

शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो पारा शिक्षकों के दस्तावेज परीक्षण का काम करने में तेजी लाये। उन्होंने दो टूक कहा कि दस्तावेज सत्यापन की देरी से पारा शिक्षकों को मानदेय का नुकसान नहीं होना चाहिये। मंत्री ने जैक को निर्देश दिया कि वो जल्द ही आकलन परीक्षा लेने की तैयारी करे।

वहीं शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द शुरू करने का निर्देश शिक्षा मंत्री ने दिया है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि शिक्षकों की नियुक्ति नियमावलियों से संबंधित सभी प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजें।

Related Articles