रांची। राज्य सरकार ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों की उपलब्धता कराने के उद्देश्य से स्कूलों को उत्क्रमित करने का फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद अब विभाग ने जिलों से रिपोर्ट मांगी है, ताकि दूरी और उपलब्धता के हिसाब से स्कूलों को उत्क्रमित किया जा सके। वहीं उत्क्रमित स्कूलों में नये पद भी सृजित की जायेंगे। ताकि उत्क्रमित स्कूलों में पढ़ाई सुनिश्चित करायी जा सके। हालांकि ये पक्रिया काफी दिनों से चल रही है, लेकिन अब उसमें तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं। करीब 6-7 जिलों से उत्क्रमित स्कूलों को लेकर रिपोर्ट आ भी चुकी है, बाकी जिलों से रिपोर्ट जल्द मांगी जा रही है।

हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों को उत्क्रमित करने के साथ-साथ स्कूलों में प्राचार्य, स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक,  प्रयोगशाला सहायक,  लिपिक एवं चपरासी के पद सृजित किए जाएंगे। प्रत्येक स्कूलों में शिक्षकों के 11-11 और प्रयोगशाला सहायक, लिपिक एवं आदेशपाल के एक-एक पद सृजित होंगे। बता दें कि राज्य में वर्ष 2007-08 से उत्क्रमित किए गए प्लस टू हाई स्कूलों में अभी तक प्राचार्य के पद सृजित नहीं हुए हैं। हालांकि पिछले वर्ष को छोड़कर अन्य वर्षों में उत्क्रमित किए गए स्कूलों में शिक्षकों के पद सृजित किए जा चुके हैं।

हालांकि इसकी तैयारी शिक्षा काफी लंबे वक्त से कर रहा है। कर्ई जिलों से रिपोर्ट आ भी चुकी है, जबकि बाकी जिलों से उत्क्रमित किये जाने वाले स्कूलों की सूची मांगी गयी है। स्कूलों की रिपोर्ट आने के बाद शिक्षा विभाग इसे लेकर एक प्रस्ताव बनायेगा और फिर उसे कैबिनेट में प्रस्तुत किया जायेगा। खबर है कि अगले महीने तक में उत्क्रमित किये जाने वाले स्कूलों को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा पदाधिकारियों को हाई स्कूलों के प्लस टू स्कूलों में उत्क्रमण के संबंध में भी शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है। सभी जिलों से रिपोर्ट मिलने के बाद इस पर प्रशासकीय पदवर्ग समिति एवं कैबिनेट की स्वीकृति ली जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...