रांची : झारखंड में शीतलहरी को लेकर शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं को 8 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। इसके बाद कक्षा पहले की तरह खुलेगी। झारखंड के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 1 से 5 तक की कक्षाएं बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। शीत लहर को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है।

झारखंड में ठंड का प्रकोप है। राज्य के पलामू समेत कई जिलों में शीतलहरी के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं। ऐसे में बच्चों को ध्यान में रखते हुए छुट्टी की मांग की जा रही थी। शीतलहरी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने झारखंड के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में एक से पांच तक की कक्षाओं को 8 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। इसके बाद सामान्य दिनों की तर

शिक्षा विभाग ने शीतलहरी को लेकर सरकारी प्राइमरी स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान शिक्षक स्कूल आएंगे और ऑनलाइन डाटा एंट्री समेत अन्य कार्य करेंगे। गरीब बच्चों को इस दौरान मिड-डे मील दिया जाएगा। 8 जनवरी तक सिर्फ शैक्षणिक कार्य बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...