स्कूल बंद : बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन का बड़ा फैसला, स्कूलों को बंद करने का दिया गया आदेश, जानिये कब तक बंद रहेंगे…
Schools closed: Big decision of the administration regarding the health of children, order given to close schools, know for how long they will remain closed...

School Closed : प्रशासन ने सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया है। प्रशासन के इस आदेश के बाद स्कूलों में फिलहाल ऑफलाइन क्लासेस नहीं लगेगी। प्रशासन की तरफ से स्कूलों को दिये निर्देश के बाद बच्चों को भी जानकारी दे दी गयी है। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने यह फैसला बच्चों के हितों को देखते हुए लिया है। प्रशासन ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि सभी स्कूलों में 25 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी और इस बीच सभी स्कूल बंद रहेंगे।
आदेश में कहा गया कि गौतमबुद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं पर रोक को 25 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि क्षेत्र में एयर क्वालिटी के खतरनाक लेवल को देखते हुए जिला प्रशासन ने पिछले हफ्ते ऑफलाइन कक्षाएं सस्पेंड कर दी थीं।
जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह ने अपने जारी आदेश में कहा कि दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी तक पहुंचने की वजह से प्री-स्कूल से कक्षा 12वीं तक की ऑफलाइन कक्षाओं को बंद करने के संबंध में 18 नवंबर को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था। आदेश के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलों को उक्त आदेश का 25 नवंबर तक पालन करने का निर्देश दिया जाता है।
जानकारी दे दें कि दिल्ली एनसीआर में आज एक बार फिर शनिवार को एयर क्वालिटी काफी खराब रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, अलीपुर, अशोक विहार, आनंद विहार, बवाना, डीटीयू, द्वारका, चांदनी चौक, जहांगीरपुरी, नरेला, नेहरू नगर, मंदिर मार्ग, पटपड़गंज, रोहिणी, वजीरपुर, पंजाबी बाग और मुंडका सहित 20 निगरानी स्टेशनों में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जोकि ‘गंभीर’ कैटेगरी में आता है। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार शाम 4 बजे तक दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 412 दर्ज हुआ।
वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा के भी एक्यूआई में 10 अंक की बढ़ोतरी होकर 322 लेवल दर्ज की गई। साथ ही ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 45 अंक बढ़कर 307 पहुंच गया। बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को नोएडा का एक्यूआई 312 और ग्रेटर नोएडा का 262 पहुंच गया था।