रांची : झारखंड में चल रहे शीतलहरी को लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. यह छुट्टी क्लास नर्सरी से 9वीं तक के लिए है

झारखंड के सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। इसका आदेश 31 दिसंबर को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 21 दिसंबर, 2;23 को जारी कर दिया। इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

ये हैं आदेश

जारी आदेश में विभाग की अपर सचिव कुमुद सहाय ने लिखा है कि राज्य में शीतलहरी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक विद्यालय सहित) और सभी निजी विद्यालयों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2023 तक के लिए बंद किया जाता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...