बारिश में स्कूल बंद: बारिश ने मचायी तबाही, कहीं स्कूल बंद, तो कहीं अस्पताल व थाने में घुसा पानी, इस राज्य में 75 लोगों की मौत
Schools closed due to rain: Rain caused havoc, schools closed at some places, water entered hospitals and police stations at other places, 75 people died in this state

Rain Alert: मानसून इस बार पूरे देश में झूमकर बरस रहा है। लिहाजा, कहीं बाढ़, तो कहीं जलजला ने तबाही मचा दी है। झारखंड में जहां तीन दिन के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं वज्रपात की भी चेतावनी दी है। इसी बीच आईएमडी ने कल का Monsoon Alert 7 July 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
विभाग के अनुसार सात जुलाई को राज्य के दक्षिणी-पश्चिमी जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही राज्य के कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
बिहार, झारखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश से हाहाकार मच चुका है, बता दें कि झारखंड में बीते 36 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कई जगहों पर सड़कें पानी से लबालब भरी हुई है। विभाग ने रांची, बोकारो, धनबाद, गुमल समेत कई जिलों में अगले 24 घंटे तक भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
वहीं अगर बिहार की बात करें तो छपरा, आरा, सासाराम, बलिया, गया, समेत कई जिलों में विभाग ने बिजली के साथ तूफान और अत्याधिक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया, जिसमें भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटें में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि, मध्यम से भारी वर्षा और 50 से 70 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।
मध्यप्रदेश में स्कूल बंद, थाना-अस्पताल में भरा पानी
जबलपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते 7 और 8 जुलाई को जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इसके आदेश जारी कर दिए। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में बारिश के 3 स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हैं। इनमें दो ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। इस वजह से अगले चार दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। यह सीजन का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। शहडोल जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड समेत तीन वार्डों में पानी भर गया है। जिले में 36 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है। शहडोल रेलवे पुलिस स्टेशन में पानी भर गया। थाने में रखे दस्तावेज, कम्प्यूटर, रिकॉर्ड फाइलें और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को नुकसान पहुंचा है। पुलिसकर्मी बाल्टी से पानी निकाल रहे हैं।
हिमाचल में 75 की मौत
हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन ने हाहाकार मचाया हुआ है। मानसूनी सीजन में मृतकों की संख्या 75 हो गई है। इनमें 45 लोगों की बारिश से संबंधित मौतें हुई हैं और 30 लोगों की आकस्मिक मौतें हुईं।इनमें सड़क दुर्घटनाएं, बिजली का झटका और गैस विस्फोट शामिल हैं। यह जानकारी राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली है।









