School Closed: बढ़ते ठंड को देखते हुए स्कूल बंद, पढ़िए कब तक आपके बच्चों को नहीं जाना होगा स्कूल, शिक्षक के लिए नया आदेश जारी

School Closed: In view of the increasing cold, schools are closed, read till when your children will not have to go to school, order issued

Ranchi। राज्य में ठंड अपने पूरे परवान पर है जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा है। सबसे ज्यादा असर बच्चों के स्कूल पर पड़ा है। इधर जिले के उपायुक्त भी लगातार ठंड से संबंधित नए आदेश जारी कर रहे हैं।

ताजा मामला राजधानी रांची का है जहां शीतलहर का प्रकोप जारी है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए उपायुक्त ने सभी विद्यालय को बंद रखने का निर्देश दिया है. जिले की सभी निजी और सरकारी स्कूल को पूर्णत बंद रखा जाएगा.       

उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जिले में शीत लहर को देखते हुए अत्याधिक ठंड पड़ने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. वैसी स्थिति में शीत लहर के प्रकोप के कारण दिनांक 06.01.2025 एवं 07.01.2025 को जिले के सभी कोटि के सरकारी उच्च / मध्य / प्राथमिक विद्यालय के साथ सभी निजी विद्यालय पूर्णतः बंद रखने के निर्देश दिया.

सभी कोटि के सरकारी उच्च/मध्य / प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और कार्यरत शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय में मौजूद रहेंगे. कार्यालय का काम काज नियमित रूप से चालू रखा जाएगा.

मिड डे मील खाने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार, आनन-फानन में एंबुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल, लाल कपड़ में मिले टेबलेट की चल रही है जांच

Related Articles

close