50 दिनों के लिए स्कूल बंद : भीषण गरमी की वजह से स्कूलों में 50 दिन की छुट्टी, राज्य सरकार ने किया ऐलान, पढ़िये शिक्षा विभाग का आदेश

Schools closed for 50 days: Due to extreme heat, schools will be closed for 50 days, the state government announced, read the order of the education department

Summer Vacation : प्रदेश में भीषण गरमी पड़ रही है। अप्रैल महीने में ही पारा 42 से पार पहुंच गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा मुश्किलें स्कूली बच्चों को हो रही है। स्कूल से लौटते-लौटते धूप इतनी तेज हो जाती है कि लोगों को बाहर निकलना दूभर हो जाता है। भीषण गरमी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।

यहां देखें आदेश 👇 👇 👇

छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गयी है। 50 दिन के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। लगातार बढ़ती गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए राज्य शासन द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त एवं अशासकीय स्कूलों के लिए ये आदेश जारी किया गया है।

 

राज्य सरकार की तरफ सेजारी आदेश के मुताबिक राज्य के सभी स्कूलों में 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश(गरमी की छुट्टी) घोषित किया गया है। हालांकि ये छुट्टियां सिर्फ छात्रों के लिए होगी। शिक्षकों को स्कूल आना होगा। सरकार के इस आदेश से शिक्षकों का आक्रोश भी भड़क गया है।

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि “प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी शासकीय एवं गैर शासकीय स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। सभी बच्चों से आग्रह है कि तेज धूप से बचें, भरपूर पानी पिएं, घर पर रहकर रचनात्मक गतिविधियों में भाग लें एवं छुट्टियों का आनंद लें”

Related Articles