नयी दिल्ली । देश की राजधानी में सभी स्कूल आज बंद रहेंगे। दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी सरकारी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (DoE) द्वारा जारी एक सर्कुलर में यह जानकारी दी गई है। शिक्षा निदेशालय के सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को सूचित किया जाता है कि तीन दिसंबर को दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 की मतदान तैयारियों के मद्देनजर स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता है।

‘शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि इस छुट्टी की भरपाई के लिए दूसरे शनिवार यानी 10 दिसंबर को कक्षाएं पहले की ही तरह लगेगी। मालूम हो कि दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के चुनाव 4 दिसंबर को होने हैं, जबकि वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी। एमसीडी के तहत आने वाले स्कूल चुनाव के अगले दिन यानी 5 दिसंबर को बंद रहेंगे। हालांकि 90 फीसदी शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया जाएगा, जबकि बाकी शिक्षक ऑनलाइन क्लास संचालित करेंगे।

एमसीडी के शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘चुनाव में ड्यूटी तैनात लंबे घंटों को ध्यान में रखते हुए मतदान के अगले दिन को भी चुनाव ड्यूटी की अवधि माना जाएगा। इस दौरान स्कूलों के करीब 90 प्रतिशत स्टाफ की चुनाव में तैनाती को ध्यान में रखते हुए चुनाव के अगले दिन भी पांच दिसंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान शिक्षकों द्वारा कक्षाएं ऑनलाइन मोड के माध्यम से संचालित की जाएंगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...