School Closed : मंगलवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल, स्कूल एसोसिएशन ने लिया फैसला

स्कूल न्यूज : इस समय एक बड़ी खबर आ रही है, कल सभी प्राइवेट स्कूल कल बंद रखा जाएगा। यूपी के आजमगढ़ में हुई घटना के बाद यह फैसला लिया गया है। इस दौरान टीचर और स्टाफ स्कूल आएंगे। सभी स्कूल सौहार्द और एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। स्कूल बंद करने का फैसला आजमगढ़ में 11वीं की छात्रा के सुसाइड के बाद स्कूल प्रिंसिपल और क्लास टीचर की गिरफ्तारी के खिलाफ लिया गया है।
स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि आजमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में छात्रा के निधन की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से सबक लेते हुए निजी विद्यालय आठ अगस्त को जागरूकता दिवस मनाएंगे। वाराणसी, प्रयागराज के साथ ही प्रदेशभर के स्कूल एक साथ सौहार्द एवं एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे।
पूर्वांचल स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले वाराणसी, इलाहाबाद एवं आसपास के जिलों के सैकड़ों स्कूल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है।
वाराणसी में सेंट मेरीज स्कूल ने सोमवार को मैसेज कर स्कूल बंद रखने ऐलान किया। स्कूल की तरफ से सभी अभिभावकों को मैसेज करते हुए बताया गया कि आजमगढ़ और गाजीपुर में हुई घटना को देखते हुए आठ अगस्त को स्कूल बंद रखा जाएगा।
क्या हुआ था स्कूल में
आजमगढ़ के स्कूल में 11वीं की छात्रा मोबाइल फोन लेकर पहुंची थी। चेकिंग के दौरान क्लास टीचर ने छात्रा को पकड़ा और प्रिंसिपल के पास लेकर गए। छात्रा के घर वालों से भी इसकी शिकायत की गई। इसी के कुछ देर बाद छात्र स्कूल की तीसरी मंजिल पर पहुंची और वहां से नीचे कूदकर सुसाइड कर लिया था ।
आरोप है कि प्रिंसिपल और क्लास टीचर के प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने सुसाइड की। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच के बाद पाया की प्रिंसिपल के कमरे के बाहर एक घंटे से ज्यादा समय तक छात्रा को खड़ा रखा गया था। इसके बाद पुलिस ने प्रिंसिपल और क्लास टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।



















