स्कूल बस पलटी: बच्चों से भरी बस पलटी, चालक कूदकर भागा, 19 छात्र-छात्रा जख्मी

औरंगाबाद: स्कूली विद्यार्थियों से भरी एक बस पलट गयी. घटना नवीनगर प्रखंड के काशी तेंदुआ गांव के समीप का है जहां डीएवी स्कूल के छात्रों से भरी बस पलट गई. बस में सवार लगभग 19 छात्र-छात्राएं घायल हो गए. वहीं बस पलटने से पहले चालक कूदकर भाग गया. घटना के बाद स्थानीय लोग व थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

घटना के संबंध में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि नवीनगर डीएवी की बस झारखंड के जपला से बच्चों को लेकर चली थी. हालांकि प्रतिदिन जपला से दो बसें बच्चों को लेकर विद्यालय जाती थी, लेकिन आज एक ही बस जपला से बच्चों को लेकर विद्यालय के लिए चली थी. जैसे ही काशी तेंदुआ गांव के समीप पहुंची तभी ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित हो गई और बस पलट गई. हालांकि लोगों का कहना है कि बस अनियंत्रित होने के बाद चालक बस से कूदकर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग व थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का उपचार किया गया. फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story