रांची : केंद्र सरकार की ओर से दिव्यांग स्टूडेंट्स को नेशनल स्कॉलरशिप दी जानी है। इस संबंध में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार ने जरुरी सूचना जारी की है। विभाग के मुताबिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा स्कॉलरशिप दी जानी है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए दिव्यांग स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन 20 जुलाई से चालू हो चुका है।प्री मैट्रिक (नौवीं दसवीं ) के लिए 30 सितंबर तक आवेदन का मौका है। पोस्ट मैट्रिक (11वीं /पीजी डिग्री /डिप्लोमा) वाले 31 अक्टूबर तक जबकि टॉप क्लास स्कॉलरशिप (राष्ट्रीय संस्थान से ग्रेजुएट /पीजी डिग्री /डिप्लोमा) के लिए भी 31अक्टूबर तक आवेदन करने की तिथि हैं।

आवेदन का होगा वेरीफिकेशन

महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के उप सचिव राजेश प्रजापति के मुताबिक सभी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किए जाने के बाद उसका वेरिफिकेशन होना है। इसके लिए नोडल अफसर भी तय किए गए हैं। प्री मैट्रिक वालों के लिए आवेदन की वेरिफिकेशन राज्य स्तर पर 31 अक्टूबर तक आखिरी डेट है। पोस्ट मैट्रिक और टॉप क्लास स्कॉलरशिप के लिए 30 नवंबर तक वेरीफिकेशन होगा ।राज्य के सभी दिव्यांग स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के पोर्टल http://www. Scholarships.gov.in पर निर्धारित डॉक्यूमेंट्स के साथ निर्धारित डेट तक आवेदन कर सकते है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...