मौत का मंजर! यात्रियों से भरी नाव पलटी, 6 लोग नदी में लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
तेज धार में समाई उम्मीदें, बिना लाइफ जैकेट सवार थे यात्री—हादसे के बाद इलाके में मचा हड़कंप

असम।
असम के बारपेटा जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां ब्रह्मपुत्र नदी में यात्रियों से भरी नाव पलट गई। इस भीषण हादसे में कम से कम छह लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और नदी किनारे चीख-पुकार सुनाई देने लगी।
रामपुर इलाके में पलटी नाव, देखते ही देखते डूबने लगी
जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा बारपेटा जिले के रामपुर इलाके में हुआ। नाव में सवार यात्री रोजमर्रा की तरह नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक संतुलन बिगड़ गया और नाव तेज धार में पलट गई। कुछ ही पलों में लोग नदी में गिरते चले गए और ब्रह्मपुत्र की उफनती लहरों में ओझल हो गए।
NDRF-SDRF मौके पर, युद्धस्तर पर रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलते ही NDRF और SDRF की टीमें पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गईं। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। गोताखोरों की मदद से नदी में लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
बारपेटा जिले के सीनियर पुलिस अधीक्षक सुशांत बिस्वा सरमा ने बताया कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है और हर संभव कोशिश की जा रही है कि लापता लोगों को जल्द से जल्द खोजा जा सके।
बिना लाइफ जैकेट सवार थे यात्री!
स्थानीय लोगों ने हादसे को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि नाव में सवार किसी भी यात्री को लाइफ जैकेट उपलब्ध नहीं कराई गई थी। अगर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते, तो शायद यह बड़ा हादसा टल सकता था।
इलाके में दहशत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद नदी किनारे परिजनों की भीड़ जमा हो गई है। अपनों की सलामती की उम्मीद में लोग नदी की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। हर गुजरता पल डर और बेचैनी बढ़ा रहा है।
फिलहाल प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है। लापता लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है।









