देवघर: श्रावणी मेला के खत्म होने के बाद बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए कई वीआईपी देवघर पहुंच रहे हैं। रविवार को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एमआर साह और झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, डाॅ रवि रंजन ने सपरिवार बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना की।

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एमआर साह और झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, डाॅ रवि रंजन के बाबाधाम पहुंचने पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच उन्हें बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि विधान से उन्हें संकल्प कराया गया। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इसके अलावा मौके पर उपस्थित उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश और मुख्य न्यायाधीश को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह और बाबा मंदिर का प्रसाद प्रदान दिया। इस मौके पर जिले के वरीय न्यायाधीश गण एवं पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा, संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे। इस दौरान मंदिर परिसर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...