SBI Recruitment 2022: आज है एसबीआई में 5,008 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख, तुरंत करें अप्लाई

नई दिल्ली: SBI क्लर्क भर्ती की तैयारी कर रहे या बैंक में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने देश भर में स्थित अपने विभिन्न सर्किल में स्थित शाखाओं में क्लैरिकल कैडर में जूनियर एसोशिएट्स (जेए) के कुल 5008 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि बुधवार, 7 सितंबर से शुरू कर दी है। आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से एसबीआइ क्लर्क नोटिफिकेशन 2022 डाउनलोड कर सकते हैं और सीधे एसबीआइ क्लर्क ऑनलाइन अप्लीकेशन 2022 पेज पर जा सकते हैं। बैंक द्वारा एसबीआइ क्लर्क भर्ती 2022 अधिसूचना (सं.CRPD/CR/2022-23/15) मंगलवार, 6 सितंबर को जारी की गई।

आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 750 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1- आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसबीआई करियर की ऑफइशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
स्टेप 2- उसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन करने के लिए लॉगिन करें।
स्टेप 4- लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 5- अंत में फॉर्म पूरा होने के बाद इसे सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लें।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story