SBI पेंशनर्स एसोसिएशन ने सोनारी गुरुद्वारा साहिब कमेटी को दिया “डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स”

जमशेदपुर । स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन, जमशेदपुर के सदस्यों द्वारा सोनारी गुरुद्वारा साहिब कमेटी को एक ” डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स ” यानी “शव संरक्षण पेटी” उपलब्ध कराई गई है । इस फ्रीजर बॉक्स कि सुविधा कोई भी नागरिक, अपने जरूरत पर सोनारी गुरुद्वारा से ले सकते है ।

इस कार्यक्रम में सोनारी गुरुद्वारा के अध्यक्ष श्री तारा सिंह, सचिव श्री सुखविंदर सिंह के अलावा पेंशनर्स एसोसिएशन, जमशेदपुर के अध्यक्ष – श्री त्रिलोचन कलसी, सचिव – श्री चमक सेनगुप्ता, कोषाध्यक्ष – श्री समरेन्द्र सरकार, सहायक सचिव – श्री सुभ्रल राय, श्री प्रबीर दत्ता और अन्य पेंशनर साथियों उपस्थित थे ।
” डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स ” कि सुविधा प्राप्त करने के लिए ” गुरुद्वारा साहिब ” सोनारी के नंबर 9934111515 , 8235373697 जारी किया है।

Related Articles