SBI ने अपने ग्राहकों को दिया दिवाली गिफ्ट: FD की ब्याज दरों में किया इजाफा

नई दिल्ली: अगर आप FD में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एफडी की ब्याज दरों में 20 आधार अंक या 0.20% की बढ़ोतरी की है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई ब्याज दरें दो करोड़ से कम की एफडी पर 15 अक्टूबर से लागू हो गई है।

एसबीआई एफडी की ब्याज दरों में करीब 2 महीने के बाद बढ़ोतरी की है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी 10 आधार अंक से लेकर 20आधार अंक यानि 0.10 प्रतिशत से लेकर 0.20 के बीच की गई है।

कितना होगा फायदा

  • SBI की वेबसाइट के मुताबिक अब निवेशकों को 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक 2.90 प्रतिशत की जगह 3% का ब्याज दिया जाएगा।
  • इसी तरह 46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक की FD पर 4% ब्याज दिया जाएगा जो कि पहले3.90% था
  • 180 दिनों से लेकर 210 दिन तक FD पर ब्याज4.55% से बढ़कर 4.65% हो गया है।
  • बैंक की ओर से 211 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि की FD पर ब्याज 4.60% से बढ़ाकर 4.70 प्रतिशत कर दिया गया है।
  • एक साल से अधिक और दो साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 5.45 प्रतिशत से बढ़कर 5.6 प्रतिशत हो गया है।
  • दो साल से अधिक और तीन साल से कम की एफडी पर अब 5.50 प्रतिशत की जगह 5.65 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।
  • तीन साल से अधिक पांच साल से कम की एफडी पर ब्याज अब 5.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.80 प्रतिशत कर किया गया है।
  • पांच साल से अधिक और 10 साल से कम की एफडी पर ब्याज 5.65 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.85 प्रतिशत कर दिया गया है।
Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी, जानें गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट

RBI ने बढ़ाई ब्याज दर

RBI की ओर से महंगाई को काबू में करने के लिए पिछले 5 महीने में ब्याज दरों में 1.90 प्रतिशत का इजाफा किया जा चुका है। इसके बाद सभी कमर्शियल बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं।

Related Articles

close