नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एफडी की ब्याज दरों (FD Interest Rate) को रिवाइज किया है। आज से एफडी (Fixed Interest Rate) की नई दरें लागू हो गई है। बैंक ने 2 करोड़ के एफडी के इंटरेस्ट रेट को अपडेट किया है। आपको बता दें कि बैंक ने 2 साल से कम, 2 साल से 3 साल से कम, 5 साल से 10 साल तक के टेन्योर वाले एफडी के इंटरेस्ट रेट को अपडेट नहीं किया। इसके अलावा बाकी सभी एफडी की ब्याज दरों को अपडेट नहीं किया है।

यहां देखें किस FD पर कितना मिलेगा ब्याज

7 दिनों से 45 दिनों वाले एफडी की दरों में 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाए गए हैं। अब ग्राहक को 3.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा। इसी तरह 46 दिनों से 179 दिनों में मैच्योर वाले एफडी की दरों में 25 बीपीएस बढ़ाया गया है। अब ग्राहकों को इस एफडी टेन्योर में 4.75 फीसदी का गारंटी ब्याज मिलेगा। 3 साल से 5 साल के कम टेवन्योर वाले एफडी पर ग्राहकों को 6.75 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा। बैंक ने इस टेन्योर वाले एफडी पर 25 बीपीएस बढ़ाया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...