Sawan 2025: भोलेनाथ की कृपा चाहिए? ये 3 भूलें कर दीं तो बरसेगा उल्टा प्रकोप…जानिए ज्योतिष की चेतावनी….

Sawan 2025: सावन का पवित्र महीना आज से आरंभ हो चुका है और शिव मंदिरों में भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। चारों ओर “हर हर महादेव” की गूंज सुनाई दे रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिव आराधना करते समय कुछ ऐसी भूलें हैं जिन्हें करने से भगवान शिव नाराज़ हो सकते हैं?
ज्योतिषाचार्य ने सावन महीने की पूजा-विधि और इससे जुड़ी विशेष बातों को लेकर चेतावनी दी है। उनके अनुसार, सावन में की गई पूजा अत्यंत फलदायक होती है, लेकिन कुछ नियमों का पालन न करने पर इसका उल्टा प्रभाव भी देखने को मिल सकता है।
Sawan 2025: सावन सोमवार की तिथियां:
पहला सोमवार व्रत – 14 जुलाई
दूसरा सोमवार – 21 जुलाई
तीसरा सोमवार – 28 जुलाई
चौथा सोमवार – 4 अगस्त
Sawan 2025: पूजा विधि: ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न
स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें
पूजा स्थल को गंगाजल या शुद्ध जल से पवित्र करें
शिवलिंग पर जल व पंचामृत से अभिषेक करें
बेलपत्र, धतूरा, आक के फूल चढ़ाएं
ओम नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें
अंत में आरती कर प्रसाद अर्पित करें
Sawan 2025: ये भूलें न करें वरना…
घर का जल अर्पित करें, बाहर का लाया हुआ जल कम प्रभावी माना जाता है
शिवलिंग पर जलधारा कभी न टूटे, एकसार जल चढ़ाना शुभ होता है
शिव जलधारी को न लांघें, यह अपशकुन माना जाता है
उत्तर दिशा की ओर मुख करके ही पूजा करें
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि “सावन में जो भक्त सच्चे मन से इन नियमों का पालन करते हैं, उन पर महादेव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और जीवन की हर बाधा को हर लेते हैं।”





