सरना स्थल विवाद : सिरमटोली फ्लाईओवर रैम्प मामले में सरकार की बड़ी मुकरी, बाबूलाल मरांडी ने उठाए सवाल!

Sarna Sthal dispute: Government's big denial in Sirmatoli flyover ramp case, Babulal Marandi raises questions!

राजधानी रांची में सिरम टोली फ्लाई ओवर के रैम्प को हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद दर्ज मामले में कार्रवाई पर फिलहाल रोक रहेगी. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने रांची एसएसपी को निर्देश दिया है कि फिलहाल प्राथमिकी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किया जाए.वहीं अब इसे लेकर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर तंज कस दिया है.

बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा-

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा है-बढ़िया नौटंकी है। पहले तो सरहुल पर्व मनाने वालों को डराने के लिये उनपर एफ़आइआर करो। फिर सहानुभूति बटोरने के लिये इस एफ़आइआर पर कोई किसी पर कारवाई नहीं करने का निर्देश देकर विज्ञप्ति जारी कर दो। मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी अगर आपको सही में सरहुल पर्व की भावना एहसास है तो सबसे पहले उन पुलिस वालों को निलंबित कर कठोर कार्रवाई करिये जिन्होंने ये एफ़आइआर किया है।

क्या है मामला-

बता दें कि 30 मार्च को सिरम टोली फ्लाई ओवर के रैम्प को हटाने के लिए कुछ लोगों ने जुलूस निकालकर उग्र प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिया था. वही विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की की गई थी. इस संबंध में चुटिया थाना में मामला दर्ज किया गया था.

प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी मिलने पर हेमंत सरकार ने डीजीपी को यह निर्देश दिया है कि चूंकि यह घटना सरहुल पर्व की भावना से जुड़ा हुआ है. इस प्राथमिकी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध किसी भी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए. डीजीपी ने एसएसपी को निर्देश दिया है कि इस मामले में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जाए.

Related Articles