राज्यपाल से मिली सरना समिति: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप हटाने की मांग पर बनी सहमति

Sarna committee met the Governor: Consensus reached on the demand to remove Sirmatoli flyover ramp

केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा के नेतृत्व में समिति ने गुरुवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की। समिति ने राज्यपल से मिलकर सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप को हटाने की मांग वाला ज्ञापन सौंपा। समिति ने मांग की है कि आदिवासी समाज के रांची में केन्द्रीय सरना पूजा स्थल सिरमटोली स्थित मुख्य द्वार के सामने फ्लाई ओवर का रैम्प का निर्माण कार्य चल रहा है।

उस निर्माण कार्य से केन्द्रीय सरना पूजा स्थल का आवागमन का रास्ता बहुत ही संकीर्ण हो रहा है, जिससे सरहुल शोभा यात्रा में हजारों अखाड़ों के लाखों लोग जिसमें बच्चे, व्यस्यक, महिला, पुरुष, बुजुर्ग पहुँचतें हैं।

आगे समिति के सदस्यों ने ज्ञापन में लिखा है कि “पूजा अखाड़ा का एकमात्र रास्ता होने के कारण कोई भी अप्रिय घटना की पूरी संभावना बनती है।

इसलिए फ्लाई ओवर का रैम्प का निर्माण पूजा स्थल के मुख्य द्वार के आगे सिरमटोली चौक (जयपाल सिंह मुण्डा चौक) के पार रैम्प का निर्माण किया जाय। ताकि सरना स्थल का मुख्य मार्ग स्वतंत्र रूप से खुला रह सके। इसलिए रैम्प निर्माण कार्य को अविलम्ब बंद कराकर उसे हटाया जाय।”

Related Articles