SSC JE Recruitment 2024: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 968 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ये भर्तियां जूनियर इंजीनियर के पदों पर होगी। जूनियर इंजीनियर के भर्ती 2024 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। अलग-अलग विभागों में एसएससी जेई (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) पदों कुल 968 खाली पदों को भरा जाएगा।

जारी विज्ञापन के मुताबिक सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। एसएससी जेई (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) भर्ती परीक्षा 2024 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 मार्च से शुरू हो चुके हैं, जो 18 अप्रैल 2024 तक चलेंगे।

ऑनलाइन पेमेंट विंडो 19 अप्रैल तक खुली रहेगी. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 22-23 अप्रैल को एक्टिव रहेगी. वहीं भर्ती परीक्षा (SSC JE Exam Date 2024) पेपर-I 04 से 06 जून 2024 (संभावित तारीख) को आयोजित की जा सकती है, जबकि पेपर-II की एग्जाम डेट बाद में घोषित होगी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...