पटना। बिहार में धीरे-धीरे ही सही नौकरी के रास्ते खुलने लगे हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कई अहम फैसले पर मुहर लगी। पिछड़ा  वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की तरफ से कुल 39 आवासीय कन्या छात्रावास में 1365 पदों पर जल्द भर्तियां होगी। कैबिनेट की बैठक में 1092 शिक्षकों के पद और 273 गैर शैक्षणिक पदों के सृजन की अनुमति दी। कैबिनेट ने पदों के सृजन और वेतनमान को लेकर कुल 49 करोड़ 49 लाख से ज्यादा की राशि स्वीकृत की।

वहीं समग्र शिक्षा अभियान स्कीम के तहत कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए राज्य सरकार ने अपना अनुदान जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने कुल 94 अरब चालीस लाख रुपये का सहायक अनुदान स्वीकृत किया है।

बिहार के रेशम एवं वस्त्र संस्थान भागलपुर में टेक्सटाइल एवं अन्य अभियंत्रण शाखा में डिप्लोमा स्तरीय पाठ्यक्रम टेक्सटाइल टेक्नोलृजी की पढ़ाई शुरू होगी।

कैबिनेट ने कृषि विभाग में संविदा आधारित नियोजित कर्मचारियों के लिए मानदेय व ईपीएफ राशि के लिए 33 करोड़ 62 लाख रूपये की स्वीकृति दी।  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...