रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की “झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022“ में शामिल होने के लिए सोमवार यानी आज से आनलाइन आवदेन भरे जाएंगे। इस परीक्षा के माध्यम से उद्योग विभाग में 455 पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें कीटपालक एवं समकक्ष के 268 तथा कुशल शिल्पी एवं समकक्ष के 187 पद शामिल हैं।

आवेदन तिथि

  • आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 10 नवंबर निर्धारित है।
  • आनलाइन आवेदन के क्रम में परीक्षा शुल्क का भुगतान 12 नवंबर तक हो सकेगा।
  • फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर निर्धारित की गई है।
  • आनलाइन आवेदन में 16 से 19 नवंबर के बीच संशोधन किया जा सकेगा।

शैक्षणिक योग्यता

  • कीटपालक एवं समकक्ष श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड स्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम मैट्रिक/10वीं उत्तीर्ण होने के अतिरिक्त झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा से एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स (सेरिकल्चर/सिल्क/ विविंग/ सिल्क डाईंग-प्रिंटिंग) अथवा दो वर्षीय (10 प्लस 2) इंटर व्यावसायिक कोर्स (सेरिकल्चर/टेक्सटाइल्स) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड स्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम मैट्रिक/10वीं के साथ हस्तशिल्प में एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में ख्याति प्राप्त संस्थान से दो वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य है।
  • उक्त अनिवार्य योग्यता के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को मैट्रिक/10वीं कक्षा झारखंड के शैक्षणिक संस्थान से उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा तथा अभ्यर्थी को स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना अनिवार्य होगा।
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को झारखंड में अवस्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक/10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने संबंधित प्रविधान से छूट मिलेगी।

पदों की संख्या

  • अनारक्षित – 106 – 76
  • एसटी – 68 – 48
  • एससी – 27 – 19
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 23 – 15
  • पिछड़ा वर्ग – 16 – 11
  • आर्थिक रूप से पिछड़े – 28 – 18
  • कुल – 268 – 187

आयु सीमा

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के लोगों को आयुसीमा में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

  • आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • झारखंड राज्य के एससी, एसटी जाति के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क 50 रुपये का भुगतान करना होगा।

नोट:

  • भर्ती से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है।
  • इस vacancy को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें औऱ जॉब दिलाने में उनकी मदद करें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...