सपना चौधरी (Sapna Choudhary)सोशल मीडिया क्वीन हैं और वीडियो में वो अक्सर अपनी दिलकश अदाओं से चैन चुरा लेती हैं. लेकिन इस बार चम चम करते काले सूट में सपना ने वाकई कहर ढा दिया है और उस पर लहरा दिए हैं काले नागिन से बाल जिनमें उलझ गए हैं दिलकश ख्यालात. सपना की इस वीडियो को भी खूब पसंद किया जा रहा है. उनके लुक्स की तारीफ सोशल मीडिया यूजर्स खूब कर रहे हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के आज करोड़ों फैन हैं। सपना को देखना कै फैंस को हमेशा ही बेसब्री से इंतजार रहता हैं। सपना के डांस शो को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती हैं

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने देसी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. ‘हरियाणवी क्वीन’(haryanivi queen) का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. वो जब भी स्टेज पर आती हैं तो अपनी परफॉर्मेंस के जरिए लोगों के दिलों राज कर बैठती हैं. लोग दूर-दूर से सपना की लाइव परफॉर्मेंस को देखने के लिए आते हैं. अपने ठुमकों के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने वीडियोज(videos) और रील्स के जरिए वो गदर मचाती रहती हैं. हमेशा हरियाणवी गानों पर धमाल मचाने वाली सपना ने हाल ही में एक भौकाली वीडियो शेयर किया है।

सपना के गाने पानी छलकै ने मचाई है धूम

स्टेज परफॉर्मेंस के अलावा सपना म्यूजिक वीडियो में भी नजर आती हैं और रिलीज होते ही उनके गाने खूब धूम मचाते हैं. फिलहाल उनका पानी छलकै गाना खूब छाया हुआ है. इस गाने को पिछले 3 महीने में 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं डीजे पर भी ये गाना लोगों का फेवरेट बना हुआ है.

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...