विधायकी के टिकट के लिए संजय यादव ने मांगे 2 करोड़ 70 लाख… नाराज नेताजी ने लालू आवास का सामने कुर्ता फाड़ी, काफिले का किया पीछा, पढ़िए क्या लगाया आरोप

Election update:  जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है पार्टियों के अंदर का दंगल सामने आ रहे हैं। टिकट बंटवारे में पैसे का खेल कोई नई बात नहीं हैं। फिर इस बार एक विधायक प्रत्याशी ने लालू यादव पर जो आरोप लगाए है वो बेहद गंभीर और चौंकाने वाले हैं। 1990 से विधायक टिकट की आस में मदन साह ने कहा कि मेरे घर में जवान बेटी है ,पैसे के कारण मैं शादी नहीं कर पा रहा। अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया…

सड़क पर फूट फूट कर रोए नेताजी

पार्टी से आहत मदन साह ने लालू आवास के सामने कुर्ता फाड़कर मधुबन विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मदन साह फूट फुटकर रोने लगे।मदन शाह ने मीडिया के सामने संजय यादव पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है।

राजद में टिकट बंटवारे को लेकर मचा बवाल अब खुलकर सड़कों पर आ गया है।टिकट वितरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित आवास पर पहुंचने पर पूर्व राजद उम्मीदवार मदन शाह ने उनकी कार का पीछा करने की कोशिश की।

 

प्रत्याशी ने लगाया गंभीर आरोप

राजद नेता मदन शाह ने कहा, “…वे सरकार नहीं बनाएगा, तेजस्वी बहुत घमंडी है, लोगों से मिलते नहीं…वे टिकट बांट रहे हैं…संजय यादव ये सब कर रहे हैं…मैं यहाँ मरने आया हूँ। लालू यादव मेरे गुरु हैं…उन्होंने कहा था कि वे मुझे टिकट देंगे…उन्होंने भाजपा के एजेंट संतोष कुशवाहा को टिकट दिया…”

 

उन्होंने आगे कहा, “2020 में, लालू जी ने मुझे रांची बुलाया और तेली समुदाय की जनसंख्या का एक सर्वेक्षण करवाया और बताया कि मदन शाह मधुबन विधानसभा क्षेत्र से रणधीर सिंह को हराएँगे। तेजस्वी जी और लालू जी ने मुझे बुलाया था, उन्होंने कहा था कि वे मुझे टिकट देंगे। मैं 90 के दशक से पार्टी के लिए काम कर रहा हूँ। मैं एक गरीब आदमी हूँ, मैंने अपनी ज़मीन तक बेच दी…”

Related Articles