बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) इस समय हर किसी की जुबान पर हैं. उनकी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) ने री-रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस की हिस्ट्री पर इतिहास रच दिया है. हाल ही में अब हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने मुंबई में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बंगले जलसा पर पहुंचे और वहां एक सेल्फी भी ली है.
“सनम तेरी कसम”: ‘जलसा’ के बाहर हर्षवर्धन राणे ने ली सेल्फी
बता दें कि हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक सेल्फी शेयर की है. ये सेल्फी एक्टर ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बगंले जलसा के बाहर ली है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि, ‘जैसे ही हमने थिएटर में तीन सप्ताह पूरे किए, मैं आशीर्वाद लेने के लिए हिंदी फिल्म उद्योग के मंदिर के बाहर आ गया..’ ये फोटो अब सोशल मीडिया पर खूब सर्खियां बटोर रही है.
“सनम तेरी कसम”:सेलेब्स ने लुटाया एक्टर की पोस्ट पर प्यार
हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) की इस पोस्ट पर कुछ ही घंटो में लाखों लाइक्स और कमेंट आ गए हैं. फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी उनकी इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं. बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के विनर और टीवी एक्टर करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने भी हर्षवर्धन की तस्वीर पर कमेंट किया और लिखा कि, ‘हर्षवर्धन राणे, फायर.. फायर ब्रो.’
हेमंत कैबिनेट के इस मंत्री की बढ़ी मुश्किलेंं, कोर्ट ने छह सप्ताह के भीतर मांगा जवाब, जानिये क्या है पूरा मामला