Samsung के नए फोल्डेबल्स की बिक्री शुरू! 48 घंटे में 2.10 लाख ऑर्डर, जानें कीमत और धमाकेदार ऑफर्स

सैमसंग ने अपनी बहुप्रतीक्षित Galaxy Z Fold7, Galaxy Z Flip7, Galaxy Z Flip7 FE और Galaxy Watch 8 सीरीज की बिक्री भारत में आज से शुरू कर दी है। कंपनी के मुताबिक इन प्रोडक्ट्स को लॉन्च के बाद जबरदस्त रिस्पांस मिला है। केवल पहले 48 घंटे में ही 2.10 लाख से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिले हैं।

कहां से खरीद सकते हैं?

ग्राहक अब ये सभी डिवाइसेस Samsung India की वेबसाइटAmazonFlipkart और देशभर के प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। सैमसंग ने साथ ही आकर्षक बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज डील्स और ईएमआई प्लान्स भी पेश किए हैं।

Galaxy Z Fold7, Flip7, Flip7 FE: वेरिएंट और कीमत

मॉडलवेरिएंटकीमत (₹)
Galaxy Z Fold712GB + 256GB₹1,74,999
12GB + 512GB₹1,86,999
16GB + 1TB₹2,16,999
Galaxy Z Flip712GB + 256GB₹1,09,999
12GB + 512GB₹1,21,999
Galaxy Z Flip7 FE8GB + 128GB₹89,999
8GB + 256GB₹95,999

Galaxy Watch 8 सीरीज: वेरिएंट और कीमत

मॉडलकीमत (₹)
Watch8 40mm BT₹32,999
Watch8 40mm LTE₹36,999
Watch8 44mm BT₹35,999
Watch8 44mm LTE₹39,999
Watch8 Classic 46mm BT₹46,999
Watch8 Classic 46mm LTE₹50,999

क्या है खास?

  • Galaxy Z Fold7 में पहली बार 200MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा

  • वजन में बेहद हल्का और डिजाइन में प्रीमियम

  • Z Flip7 और Flip7 FE भी पहले से ज्यादा पतले और पावरफुल

  • Galaxy AI फीचर्स से लैस – स्मार्ट प्रोडक्टिविटी के लिए

  • Galaxy Watch8 Series अब तक की सबसे पतली और आरामदायक वॉच

ऑफर्स की झलक

  • ₹9,000 तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट

  • एक्सचेंज बोनस ₹12,000 तक

  • नो-कॉस्ट EMI

  • प्री-बुकिंग पर Galaxy Buds या स्मार्ट टैग फ्री ऑफर

Related Articles