सलमान खान की बहन की एक्सीडेंट, इधर सोशल मीडिया पर….

Salman Khan Sister Accident: सलमान खान की बहन भीषण हादसे का शिकार हो गयी है। हादसे की खबर सामने आने के बाद खुद भाईजान उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक सलमान खान की एक मुंहबोली बहन भी है, जिसका नाम श्वेता रोहिरा है। इसी बीच उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

श्वेता रोहिरा का भयंकर एक्सीडेंट हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने 2 दिन पहले ही अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दी थी। इस दौरान लोगों ने पूछा कि, क्या सलमान भाई मिलने आए हैं? इस एक्सीडेंट के बाद श्वेता को काफी चोट आई है। 15 घंटे पहले उन्होंने एक स्टोरी शेयर की, वो लिखती हैं- ”जिंदगी कितनी अजीब है न कभी-कभी ऐसे ही मोड पर आकर खड़ी कर देती हैं, जहां से मंजिल का भी पता नहीं चलता है।

सलमान खान की राखी सिस्टर श्वेता रोहिरा (Shweta Rohira) की पोस्ट ने इंटरनेट पर यूजर्स को हैरान कर दिया है। उन्होंने तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनके पैर और चेहरे पर लगी चोट साफ नजर आ रही है। इतना ही नहीं, उनके हाथ में भी फ्रैक्चर हो गया है। अभिनेता की मुंहबोली बहन ने अपने एक्सीडेंट की जानकारी तस्वीरों के साथ एक लंबा नोट लिखकर दी है।

सलमान की मुंहबोली बहन ने शेयर की पोस्ट

भाईजान की राखी बहन श्वेता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जिंदगी में कब क्या हो जाए कुछ कह नहीं सकते हैं।  एक पल सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन अगले ही पल कोई अनहोनी हो जाती है। बिना किसी गलती के किसी हादसे का शिकार होना को हादसे का शिकार होना कोई छोटी बात नहीं होती है। हालांकि, जिंदगी कभी हमे रोककर कुछ सिखाना चाहती है।’

यह सिर्फ एक चैप्टर  है, पूरी कहानी नहीं

श्वेता ने अपने नोट में आगे लिखा है, “टूटी हुई हड्डियां, चोट के निशान, और बिस्तर इतने घंटे – यह मेरी टू डू लिस्ट में नहीं था. लेकिन हे, शायद यूनिवर्स ने सोचा कि मुझे पेशंस के लेसन की जरूरत है या वह सिर्फ यह चाहता था कि मैं अस्पताल नाटक के साथ अपने खुद के मिनी-सोप ओपेरा में एक्टिंग करूं. सच तो यह है कि कभी-कभी जिंदगी हमें तोड़ने के लिए, हमें फिर से मजबूत बनाने के लिए झकझोरती है. आख़िर डिस्ट्रक्शन से ही कंस्ट्रक्शन का रास्ता शुरू होता है. और जबकि अब यह तकलीफदेह है, मुझे पता है कि यह सिर्फ एक चैप्टर  है, पूरी कहानी नहीं.”

श्वेता ने कहा मजबूत होकर वापस आने का वादा करती हूं

श्वेता ने मजबूती से वापसी करने का वादा किया और कहा, “तो मैं यहां हूं- विश्वास के साथ जी रही हूं, आशा पर कायम हूं, दर्द के बावजूद मुस्कुरा रही हूं (ठीक है, कोशिश कर रही हूं), और खुद को याद दिला रही हूं कि यह भी गुजर जाएगा. जिंदगी कर्वबॉल फेंकती है, लेकिन जैसा कि फिल्मों में कहा जाता है, “पिक्चर अभी बाकी है, मेरे दोस्त, कठिन समय से गुजरने वाले हर इंसान को वक्त के सामने सरेंडर कर देना चाहिए. दर्द अस्थायी है, लेकिन लचीलापन हमेशा के लिए है. मैं इस अस्पताल के बिस्तर पर हम्प्टी डम्प्टी की तरह दिख सकती हूं, लेकिन मैं मजबूत होकर वापस आने का वादा करती हूं – और शायद गुनगुनाने के लिए एक नए गाने के साथ!”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *