रांची। अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने मानदेय में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है। वैसे संविदाकर्मी जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में काम कर रहे हैं और जिनकी सेवा अवधि 31 मार्च 2022 को कम से कम एक साल हो गयी है, उनके मानदेय में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जायेगी।

इस बाबत NHM के अभियान निदेशक ने निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के मुताबिक अनुबंधित कर्मचारियों के मानदेय में ये बढोत्तरी 1 अप्रैल 2022 से होगा। मतलब इन कर्मचारियों को बढ़े हुए मानदेय का लाभ पिछले साल अप्रैल से ही मिलेगा। आपको बता दें कि अनुबंधकर्मियों के मानदेय में बढोत्तरी को लेकर लंबे समय से मांग हो रही थी।

आल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन ने भी कई दफा ज्ञापन सौंपकर संविदाकर्मियों की मांगों के संदर्भ में चर्चा की थी। मानदेय बढोत्तरी एवम अनुभव भत्ता को मानदेय में जोड़ने को लेकर भी कई बार ज्ञापन सौंपा गया था, आखिरकार अब झारखंड के अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मियों के मानदेय में 5 प्रतिशत की बढोत्तरी का आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि एसोसिएशन के पदाधिकारी ने कहा कि जबतक अनुबंध कर्मियों को नियमित नहीं किया जाता तबतक एसोसिएशन का संघर्ष जारी रहेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...