एक ही फिल्म से मचा दिया तहलका! IMDb की टॉप लिस्ट में छाए ‘Saiyaara’ स्टार्स – तीसरे नाम ने तो सबको चौंका दिया

मुंबई। इस साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म ‘सैयारा’ अब सिर्फ बॉक्स ऑफिस तक सीमित नहीं रही। इस फिल्म ने IMDb की पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में भी धमाका कर दिया है। रिलीज के महज 6 दिन में 153 करोड़ की कमाई कर चुकी ‘सैयारा’ अब अपनी स्टारकास्ट की वजह से भी सुर्खियों में है।

IMDb ने हाल ही में टॉप पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज की नई लिस्ट जारी की है और इसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों ने दिग्गज सितारों को पछाड़ दिया है।
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि पहली ही फिल्म से इन दोनों ने टॉप पोजीशन हासिल कर ली है।

IMDb के मुताबिक, अहान पांडे नंबर 1 पर हैं। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने भी पॉपुलैरिटी के मामले में जबरदस्त छलांग लगाई है और सीधे नंबर 2 पर पहुंच गए हैं। अनीत पड्डा, जो इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं, उन्हें तीसरा स्थान मिला है।

‘Saiyaara’ का टाइटल ट्रैक भी वायरल
इस फिल्म का टाइटल ट्रैक लगातार नए रिकॉर्ड्स बना रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर थिएटर रिएक्शन वीडियो शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि साल 2025 की अब तक की सबसे इमोशनल और दिल को छू लेने वाली फिल्म यही है।

फैंस ने बनाया IMDb रैंकिंग को रियलिटी शो जैसा
IMDb की यह रैंकिंग पूरी तरह फैंस के द्वारा की गई सर्च और रेटिंग्स पर आधारित होती है, और इस बार फैंस ने जिस तरह से सैयारा की टीम को सिर-आंखों पर बैठाया है, उसने साबित कर दिया है कि यह सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि एक इमोशनल एक्सपीरियंस बन चुका है।

Related Articles