लहसुन चोरी के आरोप में साहिबगंज के मजदूर की मुंबई में पीट पीट कर हत्या, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

साहिबगंज : जिला के राधानगर थाना क्षेत्र के एक युवक की मौत मुंबई में हो गयी. बुधवार को एक दुकानदार द्वारा पीटने से युवक की मौत हो गई. लहसुन चोरी का आरोप लगाकर दुकानदार मालिक ने पीट पीटकर युवक की जान ले ली.

बुधवार शाम को इसके साथी जब घर लौटा और खोजना लगा तो दुकान के पास शव पड़ा हुआ है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा रहा है कि दुकान मालिक घुनघुन वाला गाली गलौज कर युवक को लात मार रहा है. बोरीवली पुलिस इस वायरल वीडियो का आधार बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

उधवा प्रखंड राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण बेगमगंज सीताराम टोला के एक दिहाड़ी मजदूर की मुंबई बोरीवली थाना क्षेत्र में बुधवार की रात अज्ञात लोगों ने बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी. युवक की पहचान स्व. विशंभर मंडल के पुत्र पंकज मंडल (35) के रूप में हुई है. उक्त युवक मुंबई शहर बोरीवली थाना क्षेत्र में कुली का काम करता था. घटना के बाद पुलिस ने हत्यारोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल घटना की छानबीन में पुलिस जुटी है.

बताया जाता है कि राधानगर थाना क्षेत्र के मजदूर बड़ी संख्या में मुंबई के विभिन्न हिस्सों में मजदूरी करने जाते हैं. पंकज मंडल भी करीब पांच माह पूर्व मजदूरी करने मुंबई गया था. वह बोरीवली थाना क्षेत्र के बीएमसी में कुली का काम करता था. जानकारी के अनुसार बुधवार के देर शाम घनश्याम बाघरी नामक व्यक्ति उसे एक बोरी लहसुन चोरी के आरोप में पकड़कर एक गोदाम के पास गाली- गलौज व मारपीट करने लगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन शव को लाने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग का अपील कर रहे हैं.

Related Articles