साहिबगंज: आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए युवक-युवती, ग्रामीणों ने सिर मुंडवाकर और जूते का माला पहनाकर गांव घुमाया
साहिबगंज: जिले के बरहेट से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें रातभर बंधक बनाए रखा। इसके बाद सुबह दोनों का सिर मुंड़वाकर और चप्पल-जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस युवक-युवती को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने लाई। इधर, पीड़ित युवती ने ही युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसके बाद पुलिस दोनों को थाने लेकर आई। इसके बाद में दोनों को बरहेट पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों ने पकड़ा
बताया जाता है कि बुधवार देर शाम को बड़ा बीचकानी गांव के युवक को ग्रामीणों ने गांव की एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था।
इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई पर बात नहीं बनी और दोनों को रात भर बंधक बनाकर रखा गया। इस मामले में पुलिस ने रामा पहाड़िया, डुमरी विभा पहाड़िया, गुईया पहाड़िया, रामा पहाड़िया, बबिया पहाड़िया, गुईया पहाड़िया, मारकुश पहाड़िया और कुरुम पहाड़िया पर प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है। सूचना मिलने पर बरहड़वा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, बरहड़वा पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, टांगा थाना प्रभारी अमन कुमार, बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।
पीड़िता ने भी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।