झारखंड : उत्तराखंड में छात्रा की दुखद मौत…रांची की रहने वाली युवती ने फंदे से लटककर की आत्महत्या

Health Minister's big step to provide better facilities to patients: Instructions to civil surgeons to improve ambulance services

रांची की छात्रा ने उत्तराखंड में  फांसी  लगागर अपनी जान दे दी. मिली जानकारी के अनुसार,  श्रीनगर वीरचंद्र सिंह गढ़वाली आयुर्विज्ञान शोध संस्थान  में सोमवार को एमडी की 27 वर्षीय छात्रा आकृति श्रेया ने अलकंदा छात्रावास के अपने कमरे में पंखे से लटकर जान दे दी.

मृतका की हुई पहचान

बताया जा रहा हैक  रांची की रहने वाली आकृति एनाटॉमी विभाग में पीजी फर्स्ट इयर की स्टूडेंट थी. पुलिस ने आत्महत्या के कारणों  की जांच शुरू कर दी है. कमरे से कोई सुसाइड नोट फिलहाल नहीं मिला है. आकृति रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित वर्द्धमान कंपाउंड में हॉली क्रॉस स्कूल के पास दुर्गा इन्क्लेव की रहने वाली थी उनके पिता अशोक कुमार को घटना की जानकारी दे दी गई है.

सेमिनार शुरू होने से पहले की आत्महत्या

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  कॉलेज में सोमवार को एक सेमिनार चल रहा था.इसमें आकृति को भी जाना था. लेकिन कार्यक्रम शुरू होने के घंटो बाद भी वो नहीं पहुंची चो चिकित्सा अधीक्षक ने छात्रावासा के केयर टेकर को आकृति के बारे में जानकारी जुटाने को कहा. दोपहर करीब एक बजे केयरटेकर आकृति के कमरा नं 48 पर पहुंचा. जहां कमरा अंदर से बंद मिला. केयर टेकर की सूचना पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश रावत और एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल द्विवेदी ने श्रीकोट चौकी पुलिस को जानकारी दी.

परिजनों से पुलिस कर रही है पूछताछ

हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर आकृति श्रेया का शरीर पंखे पर से झूल रहा था. पुलिस ने घटनास्थल से आकृति का मोबाइल फोन को अपने कब्जे में लिया. जिसमें उनके परिजनों के लगातार कॉल आ रहे थे. कोतलवारी प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह  नेगी ने बताया कि आकृति के कमरे को सीज कर दिया गया है. हालाकिं परिवारवालों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा.

Related Articles