नयी दिल्ली । जून का महीना शुरू होने में कुछ ही दिन का वक्त बचा है। आईये आपको बता दें कि 1 जून से आपकी जिंदगी में क्या कुछ बदलाव होने जा रहा है। इस बदलाव का आप पर फाइनेसियली काफी इफेक्ट होगा।

एसबीआई का लोन होगा अब महंगा

स्टेट बैंक आफ इंडिया ने होम लोग के लिए एक्सटर्नल बेंच लेंडिंग रेट बढ़ा दिया है। अब ये बेंचमार्क 0.40 फीसदी बढ़कर 7.05 फीसदी हो गया है। इसी तरह से रेपो लिंक्ड लेडिंग रेड 0.40 से बढ़कर 6.65 हो गया है। पहले ये दोनों दर 6.65 फीसदी से 6.25 थी। एसबीआई की बढ़ी हुई ब्याज दर 1 जून से लागू होगी। एसबीआई ने मार्जिनल कास्ट बेस्ड लेडिंग रेट को 0.10 फीसदी बढ़ाया है।

इंश्योरेंस का प्रीमियम अब होगा महंगा

इंश्योरेंज का प्रीमियर अब महंगा होने वाला है। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के हालिया नोटिफिकेशन के हिसाब से 1000 CC तक की इंजन क्षमता वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 2094 रूपये होगा। कोविड से पहले 2019-20 में ये 2072 रूपये था। वहीं 1000 CC से 1500 CC तक की कारों के लिए इंश्योरेंज प्रीमियम 3416 हो जायेगा, ये पहले 3221 रूपये था। इसके अलावा यदि आपकी कार का इंजन 1500 CC से ज्यादा है तो अब इंश्योरेंस का प्रीमियम घटकर 7890 हो जायेगा। ये पहले 7897 रूपये था। सरकार ने 3 साल के सिंगल प्रीमियर को भी बढ़ाया है। 1000 सीसी तक की कारों के लिए ये अब 6521 रूपये. 1500 CC  तक की कारों केलिए 10540 रूपये और 1500 CC से ऊपर की कारों के लिए 24596 रूपये होगा। वहीं बाइक और स्कूटी की इंश्योरेंस का प्रीमियम भी बढा दिया गया है। 1 जून से अब कोई भी गाड़ी खरीदना महंगा हो जायेगा।

गोल्ड का होलमार्क होगा अब जरूरी

गोल्ड होल मार्किंग का दूसरा फेज 1 जून से शुरू हो जायेगा। 256 पुराने जिलों के अलावे 32 नये जिलों में भी एसेईंग एंड हालमार्किंग सेंटर्स खुलने वाले हैं। इसके बाद इन सभी 288 जिलों में सोने के गहने की हाल मार्किंग अनिवार्य हो जायेगा। इन जिलों में अब 14.18, 20.22, 23, 24 कैरेट के ही सोने बेचे जा सकेंगे। बिना हाल मार्किंग के इसे नहीं बेचा जा सकेगा।

ट्रांजेक्शन पर लगेगा अब ज्यादा चार्ज

इंडिया पोस्ट पैमेंट बैग ने कहा है कि अब आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के लिए इश्यूअर चार्ज लगेगा। ये चार्ज 15 जून से लगेगा। बदलाव के बाद हर महीने के शुरुआती तीन ट्राजेक्शन फ्री होंगे। चौथे ट्रांजेक्शन से हर बार 20 रूपये पल्स जीएसटी का भुगतान करना होगा। नकदी निकालने और जमा करने अलावे मिनी स्टेटमेंट निकालने को भी ट्राजेक्शन में गिना जायेगा। हालांकि मिनी स्टेटमेंट के लिए चार्ज 5 रूपये प्लस जीएसटी होगा।

एक्सिस बैंक के खातों में रखने होंगे ज्यादा पैसे

प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक में सेमी अर्बन और रूरल इलाकों के लिए ईजी सेविंग्स और सैलरी प्रोग्राम्स खातों के लिए औसत मंथली बैलेंज की लिमिट बढाकर 15 हजार से 25 हजार कर दी गयी है। ग्राहक 1 लाख रूपये टर्म डिपाजिट रखता है तो उसे इस शर्त से छूट मिलेगी। ये बदलाव भी 1 जून से हो जायेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...