हंगामा: नीतीश सरकार की योजना पर RJD का बड़ा हमला..चुनाव आयोग पहुंचकर लगाया ये गंभीर आरोप – जानें क्या है मामला”
Ruckus: RJD launches a major attack on Nitish government's plan...reached the Election Commission and made these serious allegations - know what is the matter"

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है। इसी कड़ी में आरजेडी सांसद मनोज झा ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से औपचारिक शिकायत की है।
मनोज झा का आरोप है कि 31 अक्टूबर 2025 को महिलाओं के खातों में 10 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की गई थी। इसके बावजूद 7 नवंबर, यानी दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक चार दिन पहले, अगली किश्त जारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कदम मतदाताओं को प्रभावित कर सकता है और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े करता है।
आरजेडी सांसद ने चुनाव आयोग को भेजे पत्र में लिखा कि चुनाव के दौरान नकद वितरण या किसी योजना के तहत धनराशि का हस्तांतरण मतदाताओं के निर्णय को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने इस प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने और शिकायत की लिखित पुष्टि जारी करने की मांग की है।
इस शिकायत के बाद अब सबकी निगाहें चुनाव आयोग की कार्रवाई पर टिकी हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मामला बिहार चुनाव 2025 की दिशा और चुनावी माहौल दोनों पर असर डाल सकता है।


















