बेतिया। स्कूल के हेडमास्टर के ट्रांसफर ऐसा बवाल मचा कि अधिकारी को लाठी भांजनी पड़ गयी। इस लाठीबाजी में कई स्कूली बच्चे घायल हो गये। मामला बिहार के बेतिया का है, जहां स्कूल के हेडमास्टर के ट्रांसफर पर स्कूली बच्चों का गुस्सा भड़ गया। बवाल इतना बढ़ा कि नये प्रिंसपल को ज्वाइन करने बच्चों ने नहीं दिया, वहीं उनकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। वहीं विवाद को लेकर पहुंचे डीपीओ की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।

पूरा मामला राजकीय मध्य विद्यालय पखनाहा का है। दरअसल यहां जितेंद्र पटेल प्रिंसिपल हैं, जिनका 18 सितंबर को ट्रांसफर हो गया, वहीं उनकी जगह विनय कुमार को भेजा गया। विनय कुमार का कुछ दिन पहले ही यहां तबादला हुआ था और उनकी जगह जितेंद्र पटेल आये थे। इस ट्रांसफर के बाद विवाद बढ़ गया। वे प्रदर्शन करने लगे और विनय कुमार को जॉइन नहीं करने दिया।
बच्चों और अभिभावकों का कहना था कि प्रिंसिपल जितेंद्र पटेल ने स्कूल की पढ़ाई व्यवस्था सुधार दी है। पानी और टॉयलेट की व्यवस्था ठीक की है। इधर विभाग का आदेश बताकर विनय कुमार ज्वाइन करने लगे तो छात्र और अभिभावक ने हंगामा कर दिया। इसी दौरान हेडमास्टर विनय कुमार की बाइक में आग लगा दी।
इधर घटना पर डीपीओ, सीईओ और बीईओ पहुंचे तो उन्हें भी आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों ने डीपीओ की गाड़ी पर हमला कर दिया। अभिभावकों और बच्चों का आरोप है कि इसके बाद डीपीओ ने स्कूल में घुसकर डंडे से छात्रों की पिटाई की। पुलिस ने फिलहाल मामला तो शांत करा दिया, लेकिन अभी भी आक्रोश बना हुआ है। छात्र पुराने हेडमास्टर को ही बनाये रखने की मांग कर रहे हैं।