झारखंड में रात्रू रोड फ्लाइओवर के नामकरण पर बवाल…केसरवानी वैश्य सभा ने राज्यपाल से की मांग, बीपी केशरी के नाम पर हो फ्लाइओवर
Ruckus over naming of Ratru Road flyover in Jharkhand... Kesarwani Vaishya Sabha demands from the Governor that the flyover should be named after BP Keshari

रांची जिले के केसरवानी वैश्य सभा के द्वारा रातू रोड फ्लाइओवर के नामकरण को लेकर राज्यपाल को आज दिन बुधवार को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में केसरवानी वैश्य सभा ने रातू रोड फ्लाइओवर का नामकरण झारखंड रत्न डॉ बीपी केशरी के नाम पर रखने का निवेदन किया है। इस दौरान संतोष गंगवार को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया गया तत्पश्चात उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। इस कार्य हेतु राँची जिला केसरवानी सभा के 7 सदस्यों की एक प्रतिनिधिमंडल के साथ कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बता दें कि कल यानि 3 जुलाई को रातू रोड फ्लाइओवर का उद्घाटन नितिन गडकरी के द्वारा किया जाना है। जिसके लिए फ्लाइओवर के नाम को लेकर काफी चर्चा बनी हुई है। हर संगठन अपने-अपने अनुसार नाम सुझा रहे हैं लेकिन देखना अब ये है कि इस फ्लाइओवर को क्या नाम दिया जाता है।